रतलाम। NEET-2025 की प्रथम राउंड काउंसलिंग का परिणाम घोषित होते ही अभ्यास करियर इंस्टिट्यूट, शास्त्री नगर रतलाम ने इतिहास रच दिया।
संस्थान के 30 होनहार विद्यार्थियों को प्रदेश के प्रतिष्ठित सरकारी एवं निजी मेडिकल कॉलेजों में MBBS की सीट आवंटित हुई है।
यह उपलब्धि रतलाम शहर ही नहीं बल्कि पूरे मालवा-निमाड़ क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। संस्थान के डायरेक्टर डॉ. राकेश कुमावत ने कहा – “विद्यार्थियों की यह कामयाबी उनकी कड़ी मेहनत और अभ्यास संस्थान के मार्गदर्शन का परिणाम है। रतलाम जैसे छोटे शहर से इतनी बड़ी संख्या में चयन होना वाकई ऐतिहासिक है।